नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम पर घर में सीरीज हार से बचने का दबाव बढ़ गया है। इसे टालने के लिए उसे हर हाल में गुहावाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी। ड्रॉ से भी काम नहीं चलेगा क्योंकि सीरीज तो 2 टेस्ट की ही है और उस सूरत में भी टीम इंडिया 1-0 से सीरीज हार जाएगी। ऐसे में गुवाहाटी टेस्ट में बहुत सारा दारोमदार ऋषभ पंत के कंधों पर होगा। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इस टेस्ट के साथ ही इतिहास रचने जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत किसी टेस्ट में कप्तानी करने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बनने वाले हैं। अगर भारत यह मैच जीत गया तो तेंबा बावुमा की कप्तानी में पहली बार दक्षिण अफ्रीका कोई टेस्ट हारेगा। वैसे तो नियमित कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी प...