नई दिल्ली, जुलाई 25 -- इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर से ज्योफ्री बायकॉट ने कहा है कि ऋषभ पंत अपनी चोट के लिए खुद ही जिम्मेदार हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश के दरम्यान वह अपने दाहिने पैर का अंगूठा फ्रैक्चर करवा बैठे। चोट के बाद वह कराहते हुए दिखे और उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया। अगले दिन वह फ्रैक्चर के बावजूद भी बैटिंग करने उतरे और अर्धशतक बनाकर आउट हुए। टेलिग्राफ के पॉडकास्ट के दौरान बायकॉट ने गुरुवार को कहा, 'जब कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो यह हमेशा दुखद होता है और यह खेल में उसे अपनी भूमिका निभाने की क्षमता को प्रभावित करता है। खासकर अगर कोई उसके जैसा टैलेंटेड हो तब। लेकिन इसके लिए वह खुद जिम्मेदार है।' यह भी पढ़ें- बेजोड़, साहसिक.ऋषभ पंत के जुझारूपन का कायल हुआ...