नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी ने इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ इस बात की पुष्टि हो गई है कि ऋषभ पंत मैदान पर कब वापसी करेंगे। ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन चोटिल हो गए थे और उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान से दूर थे, लेकिन अब उनकी वापसी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए के लिए चार दिवसीय मैचों के साथ होगी। ऋषभ पंत को इंडिया ए टीम का कप्तान भी बनाया गया है। इंडिया ए को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 चार-चार दिवसीय मैच खेलने हैं। बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच 30 अक्टूबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 6 नवंबर से खेला जाएगा। इसके बाद 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खे...