नई दिल्ली, मई 28 -- ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए। आखिरी लीग मैच में उन्होंने जरूर शतक जड़ा। उससे पहले इस आईपीएल में उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा था। हालांकि, लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर (मार्गदर्शक) जहीर खान ने कहा है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज की क्षमता और योग्यता पर किसी को कभी संदेह नहीं रहा। मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदे गए पंत ने 14 मैच की 13 पारियों में सिर्फ 269 रन बनाए। उन्होंने टीम के सत्र के आखिरी मैच में 61 गेंदों पर 118 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा। जहीर ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ''उन्होंने कप्तान के रूप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। यह पूरे सत्र में हमारे लिए सका...