नई दिल्ली, जुलाई 5 -- इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पंत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया। दूसरी पारी के दौरान बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में ऋषभ पंत के हाथ से बल्ला छूटा और हवा में उड़ते काफी दूर जाकर गिरा, जिसे देखकर दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ी भी हंसते हुए नजर आए। चौथे दिन केएल राहुल और करुण नायर का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम थोड़ा दबाव में दिख रही थी लेकिन पंत ने आते ही अपने तेवर दिखाए और जब तक क्रीज पर रहे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। भारत की पारी के 34वें ओवर में ऋषभ पंत ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद बैट पर नहीं लगी और पंत का बल्ला हवा में उड़ते हुए काफी दूर जाकर गिरा। भारती...