नई दिल्ली, जुलाई 24 -- इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा। टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में चोट लगी और वे फिर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। अब खबर है कि ऋषभ पंत के पैर की उंगली में जो चोट लगी थी, उसमें फ्रैक्चर पाया गया है। ऐसे में वे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। कम से कम 6 सप्ताह तक वे क्रिकेट से दूर रहेंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर वे इंजेक्शन लेकर इस टेस्ट मैच में कम से कम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी चौथे टेस्ट के पहले दिन जब ऋषभ पंत 37 रनों के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो क्रिस वोक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप करने में असफल हुए। गेंद उनके दाहिने पैर की छोटी उंगली ...