नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 13 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। मगर रिपोर्ट्स आ रही है कि ऋषभ पंत को वनडे टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में चुना गया था, मगर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। पंत को ड्रॉप कर चयनकर्ता विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को स्क्वॉड में जगह देने का मन बना रहे हैं। किशन ने हाल ही में अपने डोमेस्टिक परफॉर्मेंस के दम पर टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई है, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैच की टी20 सीरीज का भी हिस्सा होंगे। यह भी पढ़ें- MCG टेस्ट 2 दिन में खत्म होने से ऑस्ट्रेलिया को हो सकता है 96 करोड़ का नुकसान! इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसा...