नई दिल्ली, जुलाई 24 -- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत की चोट पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पंत अपना पैर जमीन पर रख तक नहीं पा रहे जो अच्छी बात नहीं है। भारत के स्टार विकेटकीपर बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके पैर से जा टकराई। वह एलबीडब्लू की अपील से तो बच गए लेकिन उन्हें गंभीर चोट आई है। वह दर्द से कराहते दिखे थे और उन्हें एंबुलेंस से बाहर ले जाया गया। पोंटिंग ने कहा कि पंत की इंजरी 'अच्छी नहीं दिख रही' क्योंकि वह मुश्किल से अपना पैर जमीन पर रख पा रहे हैं। पंत को चोट उस वक्त लगी जब वह अपने चिरपरिचित अंदाज में 37 रन बनाकर खेल रहे थे। वोक्स की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप की कोशिश की लेकिन गेंद उनके दाहिने पैर से टकरा गई। व...