नई दिल्ली, जुलाई 17 -- भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि ऋषभ पंत की उपलब्धता को लेकर फैसला मैनचेस्टर में होने वाले मैच से पहले किया जाएगा। ऋषभ पंत फिट नहीं है और अंगुली की चोट से उबर रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेट के पीछे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद को पकड़ने के प्रयास में ऋषभ पंत के हाथ में चोट लगी। उन्होंने पहली पारी में 74 और फिर नौ रन बनाए। अंगुली की चोट से उबर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार को ट्रेनिंग नहीं की, लेकिन टीम के साथ बेकेनहैम गए। उम्मीद है कि मैनचेस्टर मैच के लिए वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा, ''तीसरे टेस्ट में उन्होंने काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की और हम उस स्थिति से दोबारा नहीं गुजरना चाहत...