नई दिल्ली, जुलाई 19 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। भारतीय टीम चौथे मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी या नहीं इसको लेकर संशय बरकरार है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी अंगुली में चोट लगी थी, जिसके कारण सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा है कि पंत बतौर बल्लेबाज अगले मैच में खेल सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को मिल सकती है। गुरुवार की सुबह भारतीय अभ्यास सत्र के दौरान बेकेनहम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड से गेंद नेट्स के बाहर आ रही थी। इस दौरान जुरेल सफेद टी-शर्ट में बेहद सहज अंदाज में आक्रामक शॉट्स खेल रहे थे। ध्रुव न...