नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन ऋषभ पंत को पैर में चोट लगी थी। उनके पैर की हड्डी टूट गई थी। ऋषभ पंत की यही चोट वर्ल्ड क्रिकेट के लिए एक अब सबक बन चुकी है। मैच के दौरान कंधे के ऊपर की चोट को छोड़ दें तो किसी भी इंजरी के लिए रिप्लेसमेंट नहीं मिलता है, लेकिन आगे से इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा देखने को मिल सकता है कि गंभीर चोट के लिए इंजरी रिप्लेसमेंट पूरे मैच के लिए मिल जाए। इसके लिए आईसीसी ने ऋषभ पंत की चोट के कुछ दिन बाद टेस्ट प्लेइंग नेशन्स को इंजरी रिप्लेसमेंट रूल का ट्रायल अपने यहां डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करने को कहा था। सबसे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने यहां इंजरी रिप्लेसमेंट रूल के ट्रायल की शुरुआत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में की। अब इस लिस्ट ...