नई दिल्ली, जुलाई 24 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैनचेस्ट टेस्ट के पहले दिन चोटिल हुए ऋषभ पंत को लेकर इंग्लैंड के खेमे से बयान सामने आया है। टीम के स्पिनर लियाम डॉसन को उम्मीद नहीं है कि ऋषभ पंत चौथे टेस्ट में फिर से मैदान पर कदम रख पाएंगे। पंत को मैच के पहले दिन क्रिस वॉक्स की एक गेंद पर पर लगी थी। गेंद लगने से उनका पैस बुरी तरह सूज गया और थोड़ा खून भी निकला। पंत को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। पंत की यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मिनी एंबुलेंस के जरिए मैदान के बाहर ले जाया गया। यह भी पढ़ें- पंत स्कैन के लिए गए हैं, हमें रातभर में पता चल जाएगा.साई सुदर्शन ने दिया अपडेट लियाम डॉसन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "उम्मीद है कि वह ठीक होगा। वह बहुत अच्छा नहीं लग रहा था। ज...