नई दिल्ली, जुलाई 2 -- वैभव सूर्यवंशी ने पिछले कुछ महीने में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे अंडर-19 वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। सूर्यवंशी अंडर-19 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने तीसरे यूथ वनडे के दौरान ये कारनामा किया। वैभव ने सिर्फ 20 गेंद में फिफ्टी लगाई। इस दौरान वह एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। वैभव सूर्यवंशी ने जेम्स मिंटो के ओवर में छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। वैभव ने 31 गेंदों में 86 रन ठोके। इस प्रारूप में भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे तेज अर्धशतक बनाया है। उन्होंने 2016 अंडर-19 विश्व कप के दौरान नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में बनाया था। वैभव ने भारतीय बल्लेबाज द्वारा अंडर-19 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्...