नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरा करने वाले पहले मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में जारी चौथे मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। हालांकि ऋषभ पंत को बुधवार को चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में 'रिटायर्ड हर्ट' होकर मैदान से बाहर ले जाया गया। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार को इंग्लैंड में 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए। पंत ने इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और सचिन तेंदुलकर (1575), राहुल द्...