नई दिल्ली, जून 7 -- लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की खूब आलोचना हो रही है। आईपीएल 2025 के दौरान और इस टूर्नामेंट के बाद तक लोग उनको जमकर लताड़ रहे हैं, क्योंकि इन खिलाड़ियों को मोटी रकम आईपीएल टीमों से मिली, लेकिन प्रदर्शन इनका बहुत घटिया रहा। अगर देखा जाए तो आप ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन को भूल जाएंगे, क्योंकि एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे सिर्फ 3 ओवर फेंकने के लिए करीब 11 करोड़ मिले हैं। दरअसल, ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से 27 करोड़ मिले। वहीं, वेंकटेश अय्यर इस लीग के इतिहास के चौथे सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी थे। उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था। इन दोनों का प्रदर्शन कित...