बलिया, मई 31 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की 148वीं पासिंग आउट परेड (पीओपी) शुक्रवार को पुणे के खड़कवासला में हुई। इसमें पहली बार 17 महिला कैडेट्स ने भी 300 से अधिक कैडेटों के साथ देश का गौरव बढ़ाया, वहीं जिले की ग्राम पंचायत गंगापुर के हेमंतपुर निवासी राजेश सिंह व मनीषा सिंह के बेटे ऋषभ सिंह ने भी इस परेड का हिस्सा बनकर परिवार, गांव और जिले का मान बढ़ाया है। नौकरी के चलते देश से बाहर होने के कारण पिता तो परेड में शामिल नहीं हो सके, लेकिन मां ने अफसर बेटे को सेना की वर्दी में देखा तो तन-मन रोमांचित हो गया। मौका मिलते ही बेटे को सीने से लगाकर माथा चूम लिया और भविष्य की शुभकामनाएं दीं। पिता भी वीडियो काल के जरिए बेटे की इस उपलब्धि में शामिल हुए और खूब प्यार लुटाया। समारोह के मुख्य अतिथि मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीक...