नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- 'ये आशिकी' और 'इश्क फकीराना' जैसे गानों के लिए मशहूर सिंगर ऋषभ टंडन ने हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऋषभ अपने परिवार से मिलने दिल्ली पहुंचे हुए थे जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। अब ऋषभ की पत्नी ओलेस्या ने सिंगर के अंतिम संस्कार की जानकारी साझा करने के साथ-साथ अपने दिल की बात एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी है। ओलेस्या नेदोबेगोवा टंडन ने अपने पति के जिंदादिल अंदाज को याद किया है और लिखा है कि वो हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।ऋषभ की मौत के बाद पत्नी की पोस्ट ऋषभ टंडन की उम्र महज 35 साल थी और उन्होंने रशियन एक्ट्रेस मॉडल ओलेस्या से साल 2019 में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात उजबेकिस्तान में हुई थी। दोनों को प्यार हुआ और इस तरह उनका रिश्ता आगे बढ़ता गया। ओलेस्या ने अपने दिवंगत पति को याद करत...