मेरठ, जून 13 -- आईटीआई और गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे 14वें विवेक पांडेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गए। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू, लायंस और आईटीआई सीएसके ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की। मैच से पूर्व सभी क्रिकेटरों ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पहले मैच में गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ने 18.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 171 रन बनाए। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी लायंस ने 17.2 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दूसरे मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने 19.4 ओवर में 180 रन बनाए। ऋषभ ग्रीन टीम 19वें ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हो गई। तीसरे मैच में आईटीआई जूनियर ने 17.5 ओवर में 140 रन बनाए। आईटीआई सीएसके की टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर ...