मेरठ, मई 12 -- गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे 14वें ऑल इंडिया अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को तीन मैच खेले गए। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी, जीटीबी क्रिकेट एकेडमी इलेवन और आईटीआई ने मैच में जीत हासिल की। पहले मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड ने 20 ओवर में 197 रन बनाए। जीटीबी ग्रीन की टीम 20 ओवर में 187 रन ही बना पाई। दूसरे मैच में आईटीआई की टीम ने 19 ओवर में 180 रन बनाए। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी इलेवन ने 181 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। तीसरे मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 164 रन बनाए। आईटीआई की टीम 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। कोच अतहर अली ने बताया कि सोमवार को अंतिम लीग मैच खेले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...