रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- खटीमा, संवाददाता। सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में अलक्ष्या पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के ऋषभ और तनीषा ने स्वर्ण पदक जीते। विद्यालय के छात्र ऋषभ खड़ायत ने अंडर-19 आयु वर्ग के 63 किलोग्राम भार वर्ग में कड़े मुकाबले के बीच स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 3 से 8 सितंबर तक अमनीव विज़न स्कूल, इटावा उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई। वहीं बालिका वर्ग में विद्यालय की होनहार खिलाड़ी तनीषा बोहरा ने भी अंडर-19 के 49 किलोग्राम भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तनीषा ने पिछले वर्ष भी सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। लगातार दूसरे वर्ष स्वर्ण पदक हासिल कर उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया। ...