मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मैच खेले गए। इसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने जीत प्राप्त की। 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खेले गए वार्मअप मैच में पहले मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। इसमें आयुष ने 44, र्धर्य ने 40, अरहान ने 41, अजहर ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में अवि ने 4, देवांश ने 3, वीर, आरव व आईश ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ इलेवन की टीम 17.3 ओवर में 190 रन पर ऑल आउट हो गई। ऋषभ की टीम ने 31 रन से जीत प्राप्त की। मेरठ इलेवन की ओर से रोनित ने 43, रियान ने 34, अवि ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में आहद ने दो, अरहान ने तीन, रिहान व हम्माद ने दो-दो विक...