मेरठ, दिसम्बर 2 -- सरधना। पांडुशिला रोड स्थित विद्योदय तीर्थ क्षेत्र निलय में सोमवार से संगीतमय ऋषभदेव महाकथा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इससे पहले एक कलश यात्रा निकाली जिसमें जैन समाज की महिलाओं सहित अन्य श्रद्धालुओं ने शिरकत की। आदर्श नगर दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से यह यात्रा शुरू हुई जो विद्योदय निलय तीर्थ क्षेत्र पहुंचकर संपन्न हुई। यूपी सरकार के राजकीय अतिथि क्रांतिवीर मुनि 108 प्रतीक सागर महाराज ने कथा करते हुए सुनाया कि भगवान ऋषभदेव जैन संस्कृति के प्रथम तीर्थंकर हैं जिनकी आराधना की जाती है। उन्हीं तीर्थंकर भगवान की सनातन धर्म में ब्रह्मा के रूप में पूजा भक्ति की जाती है। महाकथा के दौरान ध्वजारोहण रजनीश जैन, सचिन जैन ने मंडप का उद्घाटन किया। सुरेंद्र जैन, आशीष जैन ने चित्र अनावरण व दीप प्रज्ज्वलित व पाद प्रक...