नई दिल्ली, अगस्त 16 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खेल परिस्थितियों में संशोधन किया है और आगामी घरेलू सत्र के लिए बहु-दिवसीय क्रिकेट में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की अनुमति दी है। यह विचार हाल ही में इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के बाद से प्रचलन में है। कथित नियम परिवर्तन के कारण इस मामले पर लोगों की राय अलग-अलग हो गई थी। बेन स्टोक्स ने इसे एक बेतुका सुझाव बताया है, जबकि गौतम गंभीर ने इसका स्वागत किया है। दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी ऋषभ पंत और क्रिस वोक्स, चौथे और पांचवें टेस्ट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे वे टेस्ट मैच जारी रखने के लिए अयोग्य हो गए। खेल परिस्थितियों में नए लागू किए गए नियम में कहा गया है, ''यदि किसी खिलाड़ी को संबंधित मैच के दौरान गंभीर चोट लगती है, तो निम्नलिखित परिस्थितियों में गंभीर चोट प्रत...