वाराणसी, फरवरी 4 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। अन्नपूर्णा मंदिर में कुम्भाभिषेक के निमित्त मुख्य अनुष्ठान सोमवार को आरंभ हुआ। मंदिर प्रांगण में चारों वेदों के आचार्यों ने शृंगेरी पीठ के उत्तराधिकारी शंकराचार्य विधुशेखर भारती महास्वामी के सानिध्य में मंडप प्रवेश के विधान पूर्ण कराए। वहीं कोटि कुमकुमार्चन और शतचंडी महायज्ञ दूसरे दिन भी चलता रहा। सर्वप्रथम गणेश पूजन किया गया। इसके बाद स्वस्ति पुण्याहवाचन, आचार्य ब्रह्मादि ऋत्विगवरण, चारो वेदों की उपलब्ध शाखाओं, 18 पुराण के पारायण, दशमहाविद्या, श्रीविद्या, नवार्ण मंत्र जप के लिए ऋत्विगवरण किया गया। इसके बाद मंत्रघोष के मध्य मंडप प्रवेश हुआ। वास्तु, योगिनी, नवग्रह, क्षेत्रपाल, सर्वतोभद्र मंडल आदि पीठों पर देवों का आवाहन किया गया। शंकराचार्य विधुशेखर भारती महास्वामी ने कुम्भाभिषेक समारोह का श्री...