पलामू, अगस्त 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। ऋत्विक समाज ट्रस्ट ने रविवार को शहर के बाईपास रोड स्थित निजी होटल परिसर में स्व. लक्ष्मण शुक्ला एवं शिवकुमारी देवी मेमोरियल छात्रवृति वित्तरण समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में सेकेंड कमांडेंट सीआरपीएफ कोबरा बटालियन खूंटी के हेमंत कुमार और एसडीएम गढ़वा संजय कुमार उपस्थित थे। समाज ने विभिन्न तकनीकी एवं मेडिकल क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 12 मेधावी छात्र- छात्राओं को तीन लाख,90 हजार छात्रवृति प्रदान किया। ऋत्विक समाज के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डॉ अरूण शुक्ला जो अपने माता-पिता के नाम पर पिछले चार सालों से ऋत्विक समाज के मेधावी छात्रों को छात्रवृति योजना चालू किया है। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्थापक सह मुख्य संरक्षक ने कहा कि समाज के मेधावी बच्चे छात्रवृति योजना...