वाराणसी, मार्च 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के बांग्ला विभाग की तरफ से सिने जगत के प्रतिष्ठित निर्देशक, अभिनेता और साहित्यकार ऋत्विक घटक के जन्मशती वर्ष पर दो दिनी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य वक्ता डॉ. गौतम चटर्जी ने ऋत्विक दा की फिल्म मेकिंग तकनीक पर चर्चा की। बताया कि सिनेमा में पहली बार उन्होंने ही लाइट बाउंसिंग तकनीक का उपयोग किया। मुख्य अतिथि हिंदी विभाग के प्रो. आशीष त्रिपाठी ने मेघे ढाका तारा, सुवर्ण रेखा जैसी फिल्मों का जिक्र करते हुए उन्हें काव्यिक साहित्यिक निर्देशक के रूप में परिभाषित किया। विशिष्ट अतिथि छात्र सलाहकार डॉ. विनायक दुबे रहे। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ. सुमिता चटर्जी ने किया। संगोष्ठी के संयोजक डॉ. अंतरा दास ने बताया कि कॉन फिल्म फेस्टिवल में ऋत्विक दा की फिल्म का रेस्टोरेशन शुरू क...