रुडकी, जनवरी 23 -- बीएसएम इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीएसएम शिक्षण संस्थान के प्रबंधक अध्यक्ष ममतेश कुमार शर्मा एवं विशिष्ट संस्थान के सचिव रजनीश कुमार शर्मा ने शिरकत की। विद्यालय में वसंत पंचमी को विद्यालय स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया l सबसे पहले मां सरस्वती के मंदिर में यज्ञ एवं पूजा-अर्चना की गई। मुख्य अतिथि ममतेश कुमार शर्मा ने कहा कि वसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा एक पवित्र त्योहार है जो ज्ञान, बुद्धि, विद्या, संगीत और कला की देवी सरस्वती को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इसे पूरे देश में लोग बहुत श्रद्धा से मनाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचा...