नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खूब बोला। उन्होंने गुरुवार, 13 नवंबर को हुए 3 मैच की अनौपचारिक वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 117 रनों की पारी खेल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह गायकवाड़ के लिस्ट ए करियर का 17वां शतक था। इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जी हां, यह रिकॉर्ड है लिस्ट ए में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का। गायकवाड़ का इस शतक के बाद औसत 56.93 का हो गया है, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत है। यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने बिखेरी गिल्लियां तो टूट गया अश्विन का ये गजब का रिकॉर्ड विराट कोहली के लिस्ट ए करियर की बात करें तो अभी तक उन्होंने खेले 339 मैचों की 326 पारियों में 56.66...