नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- IND vs SA 1st Unofficial ODI Highlights- ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के दम पर इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका ए को पहले अनौपचारिक वनडे में 4 विकेट से हराया। 286 की रनचेज में गायकवाड़ ने 117 रनों की शानदार पारी खेली। उनके बाद 39 रनों के साथ दूसरे हाईएस्ट स्कोरर कप्तान तिलक वर्मा रहे। अभिषेक शर्मा और नीतिश कुमार रेड्डी ने भी इस दौरान छोटी मगर ताबड़तोड़ पारियां खेली। इस जीत के दम पर India A ने South Africa A पर तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में डेलानो पोटगिएटर ने 90, डायन फॉरेस्टर ने 77 तो ब्योर्न फोर्टुइन ने 58 रनों की पारी खेली, मगर खराब शुरुआत की वजह से टीम 300 के आंकड़े को नहीं छू पाई। यह भी पढ़ें- IND vs SA टेस्ट सीरीज का आगाज आज से, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच? साउथ अफ्रीका का...