प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज। आशीष नेहरा क्लब ने स्पोर्ट्स टैलेंट क्लब को 39 रन से हराकर मनीष देब-स्कंद गुप्त स्मृति एसीए अंडर-16 लीग में पूरे अंक अर्जित किए। नेहरा क्लब के ऋतुराज यादव ने पांच विकेट झटक कर स्पोर्ट्स टैलेंट क्लब के हर्षित तिवारी का नाबाद शतक अर्थहीन बना दिया। डीपीएस मैदान पर रविवार को आशीष नेहरा क्लब ने 40 ओवर में पांच विकेट पर 243 रन (अंशुमान सिंह 65, अभ्युदय प्रताप सिंह 49, यश जायसवाल 36, आनंद यादव 34, ईशान दीक्षित 23 नाबाद, उज्ज्वल प्रसाद 2/33, अनुज प्रताप 2/44) बनाए। जवाब में स्पोर्ट्स टैलेंट क्लब की पारी 204 रन (हर्षित तिवारी 123 नाबाद, सौरभ 20, ऋतुराज यादव 5/29, सुंदरम यादव 2/25, यश जायसवाल 2/35) पर समाप्त हुई। मैच में राहुल सिंह एवं नितिन मिश्र अंपायर और मोहम्मद सैफ स्कोरर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...