नई दिल्ली, जुलाई 8 -- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म वॉर 2 के लिए खबरों में बने हुए हैं। पिछले पांच महीनों से एक्टर्स हाई एक्शन ऑक्टेन शूटिंग में बिजी थे। हाल में फिल्म के सबसे खास डांस सॉन्ग की शूटिंग कर वॉर 2 की शूटिंग आधिकारिक रूप से खत्म हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग खत्म होने के बाद ऋतिक रोशन ने फिल्म के सबसे खास लोगों के लिए अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। इस प्राइवेट पार्टी में जूनियर एनटीआर का परिवार, फिल्म डायरेक्ट करने वाले अयान मुखर्जी और यशराज प्रोडक्शन से कुछ खास लोग शामिल हुए थे।ऋतिक के घर हुई पार्टी वॉर 2 की शूटिंग पिछले 5 महीनों से जारी थी। हाल में एक डांस सॉन्ग के साथ ये शूटिंग खत्म हुई है। इस डांस फेस-ऑफ को कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस ने तैयार किया। 6 दिनों तक डांस सॉन्ग की शूटिंग चली। दोनों एक्टर्स क...