नई दिल्ली, जुलाई 26 -- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। लेकिन ट्रेलर लॉन्च के बाद जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है आलिया भट्ट की एक इंस्टाग्राम स्टोरी, जिसने उनके कैमियो को लेकर अफवाहों को तेज कर दिया है। वॉर 2 के एलान के बाद से ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म में आलिया नजर आ सकती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में 14 अगस्त को थिएटर में मिलने की बात कही है। वॉर 2 में आलिया आलिया ने वॉर 2 का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "मजेदार, 14 अगस्त को अपने नजदीकी सिनेमा में मिलते हैं।" आलिया का ये कैप्शन देखने के बाद फैंस इसे वॉर 2 में एक्ट्रेस की एंट्री समझ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आलिया और शारवरी वाघ वॉर ...