नई दिल्ली, मई 20 -- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का एलान होने के बाद से फैंस पहली झलक के इंतजार में बैठे थे। फिल्म के एक्शन और कहानी से जुड़ी खबरें सामने आ रही थीं। ऐसे में मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। इस डेढ़ मिनट के इस टीजर की शुरुआत जूनियर एनटीआर की धमाकेदार एंट्री से होती है। एक्टर एक ऐसे विलेन के किरदार में नजर आते हैं जिसे देखकर ही लगता है कि लीड ऋतिक के साथ उनकी जबरदस्त टक्कर देखने में मज़ा आएगा। वॉर 2 का इंतजार टीजर देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि जूनियर एनटीआर के एक्शन सीक्वेंस हीरो पर भी भारी पड़ते दिख रहे हैं। दूसरी तरफ कबीर के किरदार में ऋतिक का इंट्रोडक्शन शानदार था। हर एक झलक में वो जबरदस्त लग रहे हैं। तलवारबाजी वाल...