नई दिल्ली, फरवरी 17 -- नेटफ्लिक्स की डॉक्यू सीरीज 'द रोशन्स' की सफलता का जश्न रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस जश्न में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे पहुंचे। रेखा का लुक चर्चा का विषय बना रहा। वहीं लाइमलाइट ऋतिक रोशन के बेटे, रिदान ने लूटी। रिदान की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया। लोग सोशल मीडिया पर रिदान की खूब तारीफ कर रहे हैं। यहां देखिए रिदान का लुक।कितने बड़े हो गए हैं रिदान? ऋतिक और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान के दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम रेहान है और छोटे बेटे का नाम रिदान है। 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में 17 साल के रिदान अपने दादू राकेश रोशन और पिता ऋतिक रोशन के साथ स्पॉट हुए। उन्होंने कार्गो पैंट और चेक शर्ट के अंदर टी-शर्ट पहन रखी थी। वह बहुत स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे थे।क्या बोल रही है पब्लिक? ऋतिक के बेटे का वीडिय...