नई दिल्ली, मार्च 19 -- Krrish 4 की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस बात की पुष्टि राकेश रोशन ने खुद की है। राकेश रोशन ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'कृष-4' लगभग तैयार है। मैं बहुत जल्द इसकी अनाउंसमेंट करूंगा। बता दें, कुछ समय पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि 'कृष 4' का बजट 700 करोड़ रुपये है।कब शुरू हो सकती है शूटिंग? बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, कोई भी स्टूडियो या प्रोडक्शन हाउस 'कृष 4' पर 700 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही है। पहले इस फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होने वाली थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि बजट की वजह से फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हाेगी। हालांकि, राकेश रोशन की अनाउंसमेंट के बाद चीजें ज्यादा क्लियर होंगी।ये हैं सबसे ज्यादा बजट वाली...