नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि अंगद को एहसास हो रहा है कि वो वृंदा से प्यार करता है। वहीं, वो मिताली की भी मदद कर रहा है। मिताली के ऊपर आत्मा का साया है। मिताली उस साये के प्रभाव में अंगद पर ही हमला कर देती है। नोयोना और शुची भी मिताली की हालत देखकर काफी परेशान हैं। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तुलसी को मुन्नी की नकली आईडी के बारे में पचा चल जाएगा। ऋतिक भी इस सच्चाई को जानकर हैरान रह जाएगा। वृंदा-अंगद की लव स्टोरी वृंदा और अंगद दोनों को एहसास हो रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। अंगद बिना नाम लिए मिहिर को हिंट भी देता है कि वो किसी और से प्यार करता है। हालांकि, मिहिर को कुछ समझ नहीं आया। वहीं, अंगद शोभा से भी इस बारे में बात करेगा। हालांकि, वो शोभा को भी कुछ नहीं बताएगा। अंगद- वृंदा ...