नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- ऋतिक रोशन पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस सबा आज़ाद के साथ रिश्ते में हैं। सबा एक एक्ट्रेस के सतह परफ़ॉर्मर भी हैं। लेकिन ऋतिक के साथ रिश्ते में आने के बाद उन्हें अचानक लाइमलाइट में देखा गया। अब हाल में खुद एक्ट्रेस ने अचानक मिली इतनी अटेंशन के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही ये भी बताया कि और ऋतिक कैसे जीवन आम लोगों की तरह जीते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने म्यूजिक बैंड के पार्टनर इमाद के बारे में भी बातचीत कीदोस्ती पर नहीं पड़ता फर्क सबा ने हाल में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में बताया, "मैं इमाद और उनकी पार्टनर सना से पूछती थी कि इस सबको कैसे हैंडल करूं। बाहर से हमारी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा।" वहीं इमाद ने कहा कि सबा को किसी ऐसे इंसान की ज़रूरत थी, जो इस पब्लिक स्क्रूटनी को समझ सके। वैसे ऋतिक से पहले सबा, इ...