सहरसा, जून 21 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार निवासी स्व. नरेश मोदी के पुत्र ऋतिक मोदी की रहस्यमय मौत के मामले में अब तक पुलिस की ओर से किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुँचने से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। घटना के कई दिन गुजर जाने के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का सब्र टूटता जा रहा है। इसी बीच गुरुवार की शाम मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव मृतक ऋतिक के घर पहुँचे और शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि ऋतिक की मौत को लेकर जनता में जो आक्रोश है, वह जायज है। प्रशासन को चाहिए कि वह मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करे। एक होनहार युवक की इस प्रकार...