महाराजगंज, फरवरी 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम उद्यमी विकास अभियान की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा हुई। विभिन्न बैंकों द्वारा सीएम युवा उद्यमी विकप्स अभियान के तहत ऋण स्वीकृति और वितरण में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। निर्देशित किया कि बैंक लंबित आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाएं। ऋण स्वीकृति और वितरण में अंतर को अधिकतम 30 प्रतिशत तक लाने का प्रयास करें। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया में ऋण स्वीकृति की तुलना में ऋण निरस्तीकरण की संख्या अधिक होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों बैंकों के जिला समन्वयकों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने यूनियन बैंक द्वारा भी योजना के अंतर्गत ऋण वितरण में शिथिल रवैया रखने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि यदि सीएम युवा उद्यमी विकास अभिय...