चंदौली, दिसम्बर 20 -- चंदौली। संवाददाता पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बेहतर प्रगति के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने सभी बैंकों को योजना में प्राप्त आवेदन में सात दिन में लोन स्वीकृत करने की हिदायत दी। चेताया कि लाभार्थियों को लोन देने में शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी आवेदनकर्ता से अनावश्यक पेपर की डिमांड कर परेशान नहीं किया जाए। वहीं वेंडरों को आपस में समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सोलर रूफटॉप की स्थापना कराने का निर्देश दिया। कहा कि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए कैंप आयोजित की जाए। आम जनमानस को जागरूक कर अधिक से अधिक सोलर रूफटॉप की स्थापना कराया जाए। डीएम ने बिजली...