प्रयागराज, मार्च 20 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के ऋण वितरण की सूचना अपलोड न करने पर डीएम ने तमाम विभागों के अफसरों की वार्षिक वेतन वृद्धि और मार्च का वेतन रोकन का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने गुरुवार को संगम सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यामी विकास योजना की समीक्षा की। जिसमें लापरवाही करने पर निदेशक राजकीय पॉलीटेक्निक, निदेशक बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी, जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, नैनी, को लक्ष्य के अनुरूप विभागीय पोर्टल पर आवेदन पत्र न भरने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। डीएम ने वार्षिक वेतन वृद्धि और मार्च का वेतन रोकने का निर्देश दिए। बैंकों ने भी आए आवेदनों का निस्तारण नह...