रामपुर, मई 18 -- सहकारिता राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर की अध्यक्षता में डीसीबी सभागार में डीसीबी व सहकारिता विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा बैठक में केसीसी ऋण वितरण, बकाया वसूली, विविधीकरण ऋण वितरण, निक्षेप आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई। सहकारिता के मंडल उपायुक्त एवं उप निबंधक वीर विक्रम सिंह ने बताया कि जिले की 64 बी पैक्स के माध्यम से अल्पकालीन ऋण वितरण के लिए वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य अंकन 500.00 करोड़ रुपये के सापेक्ष अंकन 420.10 करोड़ रुपये ऋण वितरित किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य का 84.02 प्रतिशत है, जबकि गत वर्ष 80.32 प्रतिशत ऋण वितरण किया गया था। चालू वर्ष में 3.70 प्रतिशत अधिक ऋण वितरण किया। मंत्री ने निर्देश दिए कि लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति की जाए। ऋण वसूली में बताया कि 520.02 लाख रुपये के सापेक्ष ...