आजमगढ़, जुलाई 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में उद्यमी बनने के लिए जिले के युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया है। इस योजना में युवाओं ने बढ़कर भागीदारी की। जिससे ऋण वितरण में आजमगढ़ प्रदेश के टापटेन सूची में दूसरे नंबर पर आया है। इस योजना के तहत ऋण के लिए 2409 युवाओं ने आवेदन किया, जिसमें 744 का ऋण स्वीकृत हुआ और 734 युवाओं को ऋण वितरित किया गया। जनपद के हजारों नवयुवकों के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना चलाया गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठवीं पास और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अगर किसी आवेदक ने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, तो भी वह आवेदन कर सकता है। बैंक द्व...