मैनपुरी, नवम्बर 18 -- जिला उद्योग बंधु की बैठक में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने मंगलवार को उद्यमियों व व्यापारियों से बात की। बताया कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक अनुदान व सब्सिडी प्रावधान किए हैं। पर्यटन विभाग द्वारा होटल, ढाबा, वाटर पार्क, एडवेंचर पार्क, रिसॉर्ट, कन्वेंशन सेंटर आदि की स्थापना पर सामान्य श्रेणी को 25 प्रतिशत तथा महिला, अनुसूचित जाति व जनजाति को 30 प्रतिशत पूंजीगत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। साथ ही भू-उपयोग शुल्क, विकास शुल्क व स्टाम्प शुल्क में भी शत-प्रतिशत छूट का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि निवेशकों की सुविधा के लिए पंजीकरण और सब्सिडी आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी विकसित किया गया है। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति लागू की गई है। मुख्यमंत्री युवा उद...