भभुआ, नवम्बर 24 -- विभाग के अफसर बकायादारों को शिविर में आने का पूरे दिन करते रह गए इंतजार ऋण वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से विभागीय निर्देश पर लगाया गया है शिविर (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय परिसर में सोमवार को लगाए गए ऋण वसूली शिविर में एक भी बकएदार नहीं पहुंचे। विभाग के पदाधिकारी बकाएदारों को शिविर में आने के इंतजार में पूरे दिन बैठे रहे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना एवं शिक्षा ऋण योजनान्तर्गत दर्जनों लोगों को स्वरोजगार एवं शिक्षा के लिए ऋण वितरित किया गया है। विभाग द्वारा वितरित ऋण की बकाया राशि वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से 24 से 29 नवम्बर तक तक शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताय...