भदोही, जनवरी 31 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। टर्म लोन लेकर गायब होने वाले बकाएदारों के प्रति अल्पसंख्यक विभाग की सख्ती बढ़ गई है। विभागीय स्तर से 60 बकाएदारों का मोबाइल नंबर एवं स्थाई पता ट्रैस हो गया है। अब शीघ्र ही विभागीय स्तर से इन लोगों को नोटिस जारी की जाएगी। पूर्व में 330 बकाएदारों को नोटिस जारी किया जा चुका था। लोन न जमा करने वालों को नोटिस जारी करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। टर्म लोन जो भी लिए हैं, उन्हें ऋण जमा करना होगा। विभागीय स्तर से बकाएदारों को किस्त में ऋण जमा करने की सहुलियत दी जाएगी। करीब 330 ऐसे बकाएदार हैं जो बीस वर्ष पूर्व से ही लोन लेकर लापता हो गए हैं। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि 330 ऐसे बकाएदार हैं जो वर्ष 1996 से 2007 के बीच टर्म लोन लिए थे। तभी से गायब चल रहे हैं। विभागीय स्तर से कई बार नोटिस भेजा जा...