अंबेडकर नगर, जून 23 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आलापुर विधानसभा के रामनगर स्थित सपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक त्रिभुवन दत्त की अध्यक्षता में हुई। बतौर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव मौजूद रहे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर बूथ स्तर होने वाली पीडीए पंचायत कार्यक्रम, मतदाता सूची के पुनरीक्षण तथा संगठन को मजूबत बनाने के परिपेक्ष्य में हुई बैठक में विधिवत चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र यादव के संचालन में आयोजित बैठक में विधायक ने कहा कि सपा मुखिया के निर्देशों के अनुपालन में सभी कार्यकर्ताओं को पीडीए पंचायत में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में ब्लॉक प्रमुख विकास याद...