मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से ऋण लेकर पढ़ाई करनेवाले जिले के 17 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को राहत मिली है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के इन छात्र-छात्राओं को सितंबर महीने से बिना ब्याज के ही ऋण की राशि लौटानी है। पहले से ऋण लौटाने की प्रक्रिया करनेवाले एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों को भी अब सितंबर महीने से ब्याज नहीं देना होगा। इन छात्र-छात्राओं के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी पहले ऋण ले चुके हैं और ब्याज समेत राशि लौटा रहे हैं, उन्हें अब बची हुई राशि पर ब्याज नहीं देना पड़ेगा। जिले में अबतक 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का ऋण स्वीकृत हो चुका है, जिसमें 17 हजार से अधिक को राशि आवंटित की जा चुकी है। इनमें एक हजार से अधिक ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनके ऋण वाप...