पिथौरागढ़, फरवरी 25 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। ऋण आवंटन की समय सीमा को ज्यादा समय तक लंबित न रखा जाए। दो सप्ताह के भीतर ऋण स्वीकृत या अस्वीकृत कर दिए जाएं। मंगलवार को जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय और आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में सीडीओ डॉ. दीपक सैनी ने यह निर्देश दिए। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि ऋण आवेदन अस्वीकृत करने की स्थिति में उसका आधार भी संबंधित विभाग को बताया जाए। नगर के कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ ने बैंकों की ओर से लगाए गए वित्तीय साक्षरता शिविर, डिजिटल बैंकिंग, सीडी अनुपात, बैंकिंग सुविधाओं और स्वरोजगार में ऋण आवंटित करने संबंधी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए और कहा कि बैंक और संबंधित विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए प्राप्त आवेदनों को लंबित...