हल्द्वानी, मई 31 -- हल्द्वानी। सचिव सहकारिता एवं उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक के प्रशासक दिलीप जावलकर ने शुक्रवार को बैंक मुख्यालय में बैंक और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ऋण वितरण और जमा राशि में आई गिरावट पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को लक्षित कार्य योजना के तहत कार्य करना होगा। समीक्षा बैठक में सचिव ने कहा कि ऋण वितरण, जमा संग्रहण एवं एनपीए वसूली जैसे अहम बिंदुओं पर 100% लक्ष्य पूर्ति हो। उन्होंने शाखा प्रबंधकों की मासिक समीक्षा अनिवार्य करते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना से अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ने के निर्देश दिए। सचिव ने बैंक की सीडी रेशियो में सुधार के लिए वित्तीय साक्षरता शिविरों में ऋण उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया। बैठक में उन्ह...